इंदौर। पुलिस को नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने खतरनाक ड्रग्स की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को व्हाइट चर्च चौराहे से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से खतरनाक ड्रग्स अल्फा जोली की 15 हजार गोलियां भी बरामद की गई है. जिसे दूसरे राज्यों से लाकर इंदौर में कई गुना दामों में बेचा जा रहा था. पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड में लेकर पूंछताछ कर रही है. क्राइम ब्रांच की टीम को सराहनीय कार्रवाई के लिए दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है.
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, खतरनाक ड्रग्स अल्फा जोली के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - etv bharat
दूसरे प्रदेशों से लाकर प्रतिबंधित दवा अल्फा जोली को इंदौर से सप्लाई करने वाले तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने कहा कि त्यौहारों के पहले यह खेप पकड़ने से आगे होने वाले अपराधों में काफी हद तक अंकुश लगेगा. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें अन्य लोगों के नाम भी आने की संभावना है.
इन आरोपियों में से दो पर गंभीर अपराधिक रिकार्ड पहले से ही दर्ज हैं. आरोपियों ने विशेषकर झुग्गी बस्तियों और अपराध करने वालों में अपना नेटवर्क बना लिया है. जिससे वह आसानी से बाइक पर घूम कर ही नशे का कारोबार चलाते थे. इस ड्रग्स का सेवन करने से अपराधिक प्रवत्ति बढ़ती है इसीलिए इसका सेवन करने वाले लोग छीना-झपटी,मारपीट आदि अपराधिक मामलों में संलिप्त हैं.