इंदौर। देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया. रनवे पर उड़ान भरने के लिए तैयार एक प्लेन का इंजन स्टार्ट करते ही धुआं निकलने लगा. प्लेन का फायर अलार्म बजने के बाद एयरपोर्ट स्टाफ से लेकर प्लेन के अंदर बैठे यात्रियों तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया. तत्काल सभी यात्रियों को प्लेन से उतारा गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और एयरपोर्ट के टेक्निकल स्टाफ ने प्लेन की जांच की लेकिन कोई गड़बड़ी पकड़ में नहीं आ सकी. इसके बाद सभी यात्रियों को दूसरे प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना किया गया.
इंदौर: प्लेन का इंजन स्टार्ट होते ही निकला धुआं, बड़ा हादसा टला - एयरपोर्ट हादसा
इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट का इंजन स्टार्ट करते ही धुआं निकलने लगा और प्लेन का फायर अलार्म शुरू हो गया. इसके बाद तत्काल यात्रियों को प्लेन से उतारा गया और प्लेन की अच्छे से जांच की गई. वहीं प्लेन के यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया.
इंजन स्टार्ट करते ही निकला धुआं
एयरपोर्ट डायरेक्टर हरियाणा सान्याल के मुताबिक सुबह 9 बजे एयर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट 6 क्रू मेंबर्स और 48 यात्रियों के साथ उड़ाने भरने के लिए तैयार थी. प्लेन का इंजन स्टार्ट करते ही धुआं निकलने लगा और प्लेन का फायर अलार्म एक्टिव हो गया. इसके बाद सभी यात्रियों को प्लेन से उतारकर फ्लाइट की अच्छे से जांच की गई और यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से दिल्ली पहुंचाया गया. इसके बाद शुक्रवार को दोपहर को प्लेन को जांच करने के बाद बिना यात्रियों के दिल्ली रवाना किया गया.