इंदौर। हनी ट्रैप मामले की जांच अब आगे SIT करेगी, SIT के आला अधिकारियों ने बुधवार तकरीबन 4 घंटे तक केस के बार में अधिकारियों की बैठक भी ली और उन्हें दिशा-निर्देश भी दिए हैं, जिन पर आगामी दिनों पर अधिकारी काम करेंगे वहीं SIT चीफ संजीव शमी ने स्पष्ट कहा है कि जो भी दोषी होगा उस पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.
बहुचर्चित हाईप्रोफाइल हनी ट्रेप मामले में आईपीएस, आईएएस और मंत्री के साथ ही पूर्व मंत्री, विधायक, सांसदों के नाम शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. इस पूरे ही संवेदनशील मामले की जांच अब आगे से SIT करेगी. SIT के आला अधिकारी आज इंदौर पहुंचे और उन्होंने अभी तक की जांच की रूपरेखा को समझा, वहीं तकरीबन 4 घंटे तक टीम के सदस्यों की आला अधिकारियों ने बैठक ली .