मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लगाया गया सायरन सिस्टम

इंदौर एयरपोर्ट पर अब टैक्सी ड्राइवरों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा. इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने सायरन सिस्टम लगाया है, इस दौरान अगर कोई ड्राइवर 5 फीट की दूर से कम पर खड़ा होगा, तो एयरपोर्ट पर सायरन बजने लगेगा.

Siren System at Indore Airport
इंदौर एयरपोर्ट पर सायरन सिस्टम

By

Published : Jul 7, 2020, 7:29 AM IST

Updated : Jul 7, 2020, 11:24 AM IST

इंदौर। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इंदौर एयरपोर्ट प्रशासन ने सायरन सिस्टम लगाया है. ये सिस्टम टैक्सी ड्राइवरों को एक जगह एकत्रित होने से रोकने के लिए लगाया गया है. अगर कोई ड्राइवर एक दूसरे से 5 फीट की दूरी से कम पर खड़ा होगा, तो एयरपोर्ट पर सायरन बजने लगेगा.

इंदौर एयरपोर्ट पर सायरन सिस्टम

इंदौर एयरपोर्ट पर प्रिजर्व टेक्नोलॉजी कंपनी ने ये सायरन सिस्टम लगाया है. एयरपोर्ट प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के कड़े निर्देश दिए हैं. दरअसल जो सिस्टम लगाया गया है, उसकी खास बात ये है कि, खड़े होने के लिए अंकित किए गए चिन्हों के अलावा अगर कोई टैक्सी ड्राइवर अपने अन्य साथी से 5 फीट से कम दूरी पर खड़ा होगा, तो पास ही लगे सायरन से आवाज आने लगेगा. इस दौरान मशीन यह संदेश भी देगी कि, आप सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं. इंदौर एयरपोर्ट पर टैक्सी ड्राइवरों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की यह व्यवस्था पहली बार स्थापित की गई है.

Last Updated : Jul 7, 2020, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details