इंदौर।जिले में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से लगातार हो रही मौत के कारण हर तरफ डर और निराशा का माहौल बना हुआ है. मरीजों को इस माहौल से निकालने कि लिए अस्पताल प्रशासन भी कोशिश में लगा हुआ है, वहीं, इस बीच इंदौर के मिजाज की तरह ही शहर के एक निजी अस्पताल में मरीजों के परिजन उन्हें गिटार पर उनके पसंदीदा गाने सुना रहे हैं, ताकि मरीजों का हौसला बढ़ाया जा सकें. अस्पताल में भर्ती मरीज को गाने सुनाए जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
- मरीजों का तनाव कम करने की कोशिश
दरअसल, इन दिनों शिप्रा स्थित एक निजी अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, वीडियो में अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज का हौसला बढ़ाने के लिए एक युवक गिटार बजा रहा है और मरीज के अन्य परिजन युवक के साथ गिटार की धुन में मरीज को उसके पसंदीदी गाने सुना रहे हैं. जानकारी के अनुसार, यह गिटार बजाने वाला शख्स 19 वर्षीय मयंक गोयल है, मयंक के चाचा अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी इच्छा थी कि गिटार की धुन पर मयंक से वह गाने सुने. जिसके बाद मयंक ने अस्पताल में ही अपने गानों से वहां के माहौल को बेहतर बनाने का प्रयास किया है.