मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore crime : भजन गायिका से गायक ने शादी का झांसा देकर किया रेप, FIR दर्ज - young man retracted from marriage

इंदौर में भजन गायिका युवती से भजन गायक ने शादी का झांसा देकर रेप किया. बाद वह शादी करने की बात से मुकर गया. युवती ने रेप का केस दर्ज कराया है. (Bhajan singer rape girl) (FIR registered on Bhajan singer)

FIR registered on Bhajan singer
गायक ने किया रेप FIR दर्ज

By

Published : Jun 18, 2022, 7:23 PM IST

इंदौर।इंदौर में शादी का झासा देकर दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में एक और मामला सामाने आया है. इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक भजन गायिका ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उसने कहा था कि पिछले दिनों भजन गायक विक्रम नामक युवक उसके संपर्क में आया. दोनों ही भजन गाते हैं. इसी के चलते दोनों में नजदीकियां लगातार बढ़तीगईं।

गायक ने किया रेप FIR दर्ज

Fraud Case Indore : फर्जी फर्मों के जरिए धोखाधड़ी मामले में राज्य साइबर सेल की टीम ने गुजरात व महाराष्ट्र में मारे छापे

शादी से मुकर गया युवक :कुछ दिन पहले ही विक्रम ने उसके साथ शादी का झासा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब युवती ने विक्रम से शादी को लेकर दबाव बनाया तो वह मना करने लगा. जिससे आहत होकर युवती ने पूरे मामले में हीरानगर थाने पहुंचकर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है. इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी कमल किशोर का कहना है कि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी को जल्द गिफ्तार किया जाएगा. (Bhajan singer rape girl) (FIR registered on Bhajan singer)

ABOUT THE AUTHOR

...view details