मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी विवाद में युवक ने पड़ोसी पर लगाया गोली मारने का आरोप

इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी विवाद में युवक ने पड़ोसी पर गोली चलाने का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस की जांच में सच्चाई कुछ और निकलकर सामने आई है.

shot down on person
युवक को गोली मारी

By

Published : Jul 11, 2020, 11:24 AM IST

इंदौर।चंदन नगर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी विवाद में युवक ने पड़ोसी पर गोली मारने का आरोप लगाया है. पैर में गोली लगने से घायल युवक को पुलिस ने एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

युवक को गोली मारी

मामला शुक्रवार देर रात चंदननगर थाना क्षेत्र के गीता नगर का है. घायल युवक इमरान का आरोप है कि उस पर गोली चलाने वाला उसका पड़ोसी सलीम है, जिसने उसके ऊपर गोली चलाई है और गोली इमरान के पैर में लगी, वहीं पुलिस के मुताबिक जांच में ये बात सामने आई है कि, जिस युवक पर इमरान गोली चलाने का आरोप लगा रहा है वो घटना के वक्त 62 किलोमीटर दूर धार जिले में था. ऐसे में सलीम गोली कैसे चला सकता है. हालांकि ये बात भी सामने आ रही है कि, प्रॉपटी विवाद के चलते इमरान ने खुद ही पैर में गोली मार ली. फिलहाल पुलिस फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद प्रकरण दर्ज करने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details