इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) लगातार छात्रों की सुविधा के लिए लगातार कई तरह के कोर्स उपलब्ध करा रहा है. विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों छात्रों की सुविधा को देखते हुए शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत की गई थी, विश्वविद्यालय के दीनदयाल कौशल विकास केंद्र द्वारा लगातार शॉर्ट टर्म कोर्स चलाए जा रहे हैं, जिनमें सीमित समय में छात्रों को डिप्लोमा उपलब्ध कराया जा रहा है, वर्तमान में भी एक नया शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किया गया है.
- शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर रेणु जैन के अनुसार विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल कौशल विकास केंद्र द्वारा शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत की गई है, जिसमें 20 छात्रों द्वारा पंजीयन कराया गया है यह कोर्स 15 दिनों का है जिसमें छात्रों को कंप्यूटर संबंधित ज्ञान उपलब्ध कराया जा रहा है. इस शॉर्ट टर्म कोर्स की फीस तीन हजार रुपए निर्धारित की गई है.
- पूर्व में आयोजित किए जा चुके हैं कई कोर्स