मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV छात्रों के लिए आयोजित कर रहा शॉर्ट टर्म कोर्स, सीमित समय में छात्रों को उपलब्ध करा रहा डिप्लोमा - Indore

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय(DAVV) में दीनदयाल कौशल विकास केंद्र द्वारा लगातार शॉर्ट टर्म कोर्स चलाए जा रहे हैं, जिसमें लिए 20 छात्रों द्वारा पंजीयन कराया गया है, यह कोर्स 15 दिनों का है.

Indore
Indore

By

Published : Dec 23, 2020, 12:37 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) लगातार छात्रों की सुविधा के लिए लगातार कई तरह के कोर्स उपलब्ध करा रहा है. विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों छात्रों की सुविधा को देखते हुए शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत की गई थी, विश्वविद्यालय के दीनदयाल कौशल विकास केंद्र द्वारा लगातार शॉर्ट टर्म कोर्स चलाए जा रहे हैं, जिनमें सीमित समय में छात्रों को डिप्लोमा उपलब्ध कराया जा रहा है, वर्तमान में भी एक नया शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किया गया है.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में शॉर्ट टर्म कोर्स
  • शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर रेणु जैन के अनुसार विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल कौशल विकास केंद्र द्वारा शॉर्ट टर्म कोर्स की शुरुआत की गई है, जिसमें 20 छात्रों द्वारा पंजीयन कराया गया है यह कोर्स 15 दिनों का है जिसमें छात्रों को कंप्यूटर संबंधित ज्ञान उपलब्ध कराया जा रहा है. इस शॉर्ट टर्म कोर्स की फीस तीन हजार रुपए निर्धारित की गई है.

  • पूर्व में आयोजित किए जा चुके हैं कई कोर्स

विश्वविद्यालय दीनदयाल कौशल विकास केंद्र के माध्यम से पूर्व में भी कई शॉर्ट टर्म कोर्स आयोजित किए जा चुके हैं. इन कोर्सों के माध्यम से छात्रों को डिप्लोमा उपलब्ध कराया जाता है. बीते दिनों कौशल विकास केंद्र द्वारा 256 कोर्स आयोजित किए गए थे, जिनमें 40 बच्चों ने प्रशिक्षण लिया था. वर्तमान कोर्स के लिए भी 20 छात्रों ने पंजीयन कराया है.

  • ऑफिस ऑटोमेशन को लेकर आयोजित किया गया शॉर्ट टर्म कोर्स

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आईएमए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ मिलकर शुरू किया गया है. ऑफिस ऑटोमेशन को लेकर शुरू किए गए, इस कोर्स भाग लेने वाले छात्रों के पास कंप्यूटर होना अनिवार्य है, ताकि कोर्स से संबंधित सभी कार्य दक्षता के साथ किए जा सकें, मुख्य तौर पर इसमें कंप्यूटर से ही संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details