इंदौर।कोरोना संक्रमण से जूझ रहे इंदौर में अब शहर के मध्य क्षेत्र की दुकानें लेफ्ट राइट सिस्टम के मुताबिक सिर्फ तीन दिन नहीं बल्कि लगातार छह दिन तक खुल सकेंगे. शुक्रवार को इंदौर क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में भाजपा विधायकों की नाराजगी के बाद व्यापार-व्यवसाय को राहत देने वाला यह फैसला किया गया है. हालांकि शहर के बाकि हिस्सों में यह नियम आगे भी जारी रहेगा.
दरअसल, व्यावसायिक क्षेत्रों में बढ़ती भीड़ के कारण लगातार बढ़ रही संक्रमण की आशंका के चलते इंदौर जिला प्रशासन और क्राइसिस मैनेजमेंट समिति ने शहर में लेफ्ट और राइट के सिस्टम पर एक दिन छोड़कर दुकान खोलने संबंधी फैसला लिया था. बाजार खुलने की व्यवस्था के कारण व्यापारी सप्ताह में तीन दिन ही दुकान खोल पा रहे थे, इस फैसले को लेकर व्यापारी और दुकानदारों में खासी नाराजगी देखी जा रही थी. हाल ही में भाजपा नेता भंवर सिंह शेखावत, बीजेपी सांसद शंकर लालवानी के बाद अब विधायक महेंद्र हार्डिया ने बाजार खोलने की व्यवस्था पर खासी आपत्ति जताई है. यही नहीं इस मामले से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत करा कर व्यापारियों के हित में सड़कों पर उतरने की चेतावनी भी दी गई थी.