ग्वालियर। किसानों की समस्या को देखते हुए आखिरकार जिला प्रशासन ने लोहिया बाजार के उन दुकानदारों को अपने संस्थान खोलने की 8 घंटे की छूट दे दी है, जो किसानों की फसल के काम आने वाले कट्टे और त्रिपाल को बेचते थे.
त्रिपाल और बोरी बेचने वाले दुकानदारों को छूट, 8 घंटे खुलेगी दुकान - gwalior administration
ग्वालियर प्रशासन ने किसानों की समस्या को देखते हुए फसल के काम आने वाले कट्टे और त्रिपाल बेचने वाले दुकानदारों को 8 घंटे खोलने की छूट दी हैं.
पिछले लंबे अरसे से किसान बे-मौसम बारिश और आंधी तूफान के चलते अपनी फसल को जमा नहीं कर पा रहे थे. इसके लिए उसे प्लास्टिक के कट्टे फसल को खलियान में ढकने के लिए त्रिपाल आदि की जरूरत महसूस हो रही थी और वह स्थानीय लोहिया बाजार में चक्कर लगा रहा था. लेकिन दुकानें बंद होने के कारण खेती किसानी से जुड़े लोगों को बेहद समस्या पेश आ रही थी.
बुधवार को मार्केट के खुलने से उन्होंने राहत की सांस ली और प्रशासन का आभार जताया है. दुकानदारों ने हालांकि संस्थान खोलने की छूट का स्वागत किया है. लेकिन उन्होंने कहा है कि सामान्य दिनों की तरह जो उनकी बिक्री होती थी वैसी अब शायद नहीं हो पाएगी. क्योंकि आधा सीजन निकल चुका है और कई लोगों ने फसल काट ली है और खलिहान में में रख दी है.