मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सरकार के इंटेलीजेंस फेलियर के कारण शहीद हुए थे जवान-कांग्रेस - एयर स्ट्राइक

शोभा ओझा ने कहा कि जब अभिनंदन पाकिस्तान में थे तब भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी थी जो 'हमारा बूथ सबसे मजबूत' अभियान में लगी हुई थी.

sobha ojha

By

Published : Mar 4, 2019, 6:35 AM IST

इंदौर। पुलवामा हमले के बाद किये गये एयर स्ट्राइक के लिए सेना की तारीफ करते हुए शोभा ओझा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. साथ ही कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार करते हुए उनके भाषा की निंदा की है. वहीं उन्होने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए बीजेपी सरकार के इंटेलिजेंस को जिम्मेदार ठहराया.

कैलाश विजयवर्गीय के दिग्विजय सिंह पर निशाना साधने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बयान देकर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. शोभा ओझा ने कहा कि कैलाश विजवर्गीय स्वयं अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि वह किस तरह की भाषा बोल रहे हैं. शोभा ओझा ने कहा कि जो साहस और शौर्य का काम हमारी सेना ने किया है बीजेपी उस पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है और यह पूरा हिंदुस्तान देख भी रहा है.

स्टोरी पैकेज


ओझा ने कहा कि जब अभिनंदन पाकिस्तान में थे तब भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी थी जो 'हमारा बूथ सबसे मजबूत' अभियान में लगी हुई थी. शोभा ओझा के मुताबिक कांग्रेस ने अपने सभी कार्यक्रम उस समय रद्द कर दिए थे पर भाजपा के नेता कहीं रैली निकाल रहे थे तो कहीं बूथ मजबूत करने में लगे हुए थे.


इसके साथ ही उन्होने बीजेपी को आरएसएस से जुड़ा हुआ बताते हुए कहा कि आजादी के पहले आरएसएस हो या हिंदू महासभा हो इनका इतिहास सभी जानते हैं. वहीं उन्होने केंद्र की भाजपा सरकार पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि जो जवान शहीद हुए थे वह भाजपा सरकार के इंटलीजेंस फेलियर के कारण ही हुए थे. शोभा ओझा ने एयर स्ट्राइक का श्रेय भी भारतीय सेना को दिया और कहा कि जब-जब देश को जरूरत पड़ी है भाजपा और आरएसएस के लोग नहीं दिखाई दिए हैं.

धारा 370 पर शोभा ओझा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चाहे मंदिर का मुद्दा हो या धारा 370 का मुद्दा हमेशा चुनाव के दौरान ही याद किया है. शोभा ओझा के मुताबिक केंद्र में और जम्मू कश्मीर में भाजपा की सरकार थी लेकिन भाजपा सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही थी.

गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने को लेकर निशाना साधा था. साथ ही धारा 370 को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि कुछ लोगों के कारण हमें दिक्कत हो रही है और जब इसे सुधार आ जा रहा है तो कुछ लोग टांग खींच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details