इंदौर। पुलवामा हमले के बाद किये गये एयर स्ट्राइक के लिए सेना की तारीफ करते हुए शोभा ओझा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. साथ ही कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार करते हुए उनके भाषा की निंदा की है. वहीं उन्होने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए बीजेपी सरकार के इंटेलिजेंस को जिम्मेदार ठहराया.
कैलाश विजयवर्गीय के दिग्विजय सिंह पर निशाना साधने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बयान देकर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. शोभा ओझा ने कहा कि कैलाश विजवर्गीय स्वयं अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि वह किस तरह की भाषा बोल रहे हैं. शोभा ओझा ने कहा कि जो साहस और शौर्य का काम हमारी सेना ने किया है बीजेपी उस पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है और यह पूरा हिंदुस्तान देख भी रहा है.
ओझा ने कहा कि जब अभिनंदन पाकिस्तान में थे तब भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी थी जो 'हमारा बूथ सबसे मजबूत' अभियान में लगी हुई थी. शोभा ओझा के मुताबिक कांग्रेस ने अपने सभी कार्यक्रम उस समय रद्द कर दिए थे पर भाजपा के नेता कहीं रैली निकाल रहे थे तो कहीं बूथ मजबूत करने में लगे हुए थे.