इंदौर।मध्यप्रदेश में महिला अत्याचार और बढ़ते अपराधों के बीच सीधी में हुई गैंगरेप की घटना पर कांग्रेस ने खेद व्यक्त करते हुए इसे दरिंदगी की पराकाष्ठा बताया है. इंदौर में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि सीधी में जो गैंगरेप हुआ है वो बेहद शर्मनाक है. मध्यप्रदेश में जंगल राज चल रहा है. मामा के राज में बेटियों की इज्जत खुले आम लूटी जा रही हैं. शिवराज सरकार के राज में मध्यप्रदेश महिला अपराध में नंबर वन बन गया है. हालांकि जब कमलनाथ जी की सरकार थी तब जरूर महिला अपराधों में कमी आई थी लेकिन जब से प्रदेश में शिवराज सरकार आई है तब से बेटियों पर अत्याचार बढ़े हैं. शोभा ओझा ने कहा कि जिस तरीके से सीधी में गैंगरेप की घटना हुई है उससे ये पता चलता है कि दरिंदों को कानून का डर नहीं है.
मामा के राज में सुरक्षित नहीं बेटियां- कांग्रेस
सीधी में हुई गैंगरेप की घटना ने एक बार फिर राज्य की कानून व्यवस्था और महिला अपराधों की स्थिति को उजागर कर दिया है. इस घटना में राज्य सरकार भले आरोपियों की गिरफ्तारी और उन्हें सजा दिलाने के दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. इस स्थिति के मद्देनजर कांग्रेस का आरोप है कि कमलनाथ सरकार में महिला अत्याचारों पर साल भर के लिए लगाम लगी थी. लेकिन अब एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. प्रदेश भर में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन शिवराज सरकार कुंभकरण की नींद सो रही हैं. इस स्थिति के बावजूद भी यदि सरकार नहीं जागी तो वह दिन दूर नहीं जब अपनी अस्मिता और सम्मान की रक्षा करने के लिए मध्यप्रदेश की बेटियों को खुद सड़कों पर उतरना पड़ेगा.