इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर जमकर बरसे. इसके साथ ही उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल ऐसे काम कर रहे हैं, जिससे कांग्रेस की दुर्दशा हो रही है, ये देखकर दुख होता है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सपना देखा था कि कांग्रेस को भंग कर दो, अब राहुल इसे खत्म करने का काम कर रहे हैं. ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी के नामांकन के दौरान राजवाड़ा पर एक सभा को संबोधित करते हुए कही.
प्रदेश को लूट रही है कांग्रेस सरकार, अब ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली: शिवराज सिंह - कांग्रेस
शंकर लालवानी के समर्थन में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
शिवराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को चोर कहा, लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट ने आपत्ति ली तो अपने ही बयान से पलट गए. ऐसे राहुल के भरोसे देश को नहीं छोड़ा जा सकता. उन्होंने कहा15 सालों से कांग्रेस के जो लोग भूखे थे, उन्होंने सरकार बनते ही ट्रांसफर उद्योग खोल लिया. अब हालत यह है कि एक ही अधिकारी का तीन-तीन स्थानों पर ट्रांसफर हो रहा है. अधिकारियों को अपना ट्रांसफर कराने और रुकवाने के लिए लाखों रुपए कांग्रेसियों को देने पड़ रहे हैं.
शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सालाना 6000 रुपये हर किसानों के खाते में डालने का फैसला किया था, उसकी सूची कमलनाथ सरकार ने केंद्र सरकार को जानबूझकर नहीं भेजी. जिसके कारण प्रदेश के किसानों को यह लाभ नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे काम करके पैसा जमा कर रही है और प्रदेश को लूट रही है. इनकी सरकार अब ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है.