मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुझे आप लोगों ने भले सीएम बनने का अवसर नहीं दिया, लेकिन मोदी को जरूर पीएम बनवा देना- शिवराज सिंह - शिवराज जनसभा

शिवराज सिंह ने इंदौर के सांवेर में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में सभा की है. शिवराज ने सभा में  कहा है कि  मुझे आप लोगों ने भले मुख्यमंत्री बनने का अवसर इस बार ना दिया हो लेकिन इस बार मोदी को जरूर प्रधानमंत्री बनवा देना.

शिवराज ने कहा मोदी को पीएम बनवा देना

By

Published : May 16, 2019, 11:30 PM IST

इंदौर| लोकसभा चुनाव अपने अंतिम दौर में है और राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. साथ ही तूफानी सभाएं करके बीजेपी और कांग्रेस के नेता जनता को साधने के हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं. आज इंदौर के सांवेर में शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी सभा की है. शिवराज ने अपनी सभा में कहा कि 'मुझे आप लोगों ने भले मुख्यमंत्री बनने का अवसर इस बार ना दिया हो लेकिन इस बार मोदी को जरूर प्रधानमंत्री बनवा देना.'

शिवराज ने कहा मोदी को पीएम बनवा देना

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने सांवेर पहुंते. शिवराज ने अपनी सभा में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि कमलनाथ सरकार ने किसानों के मुद्दे पर लगातार झूठ बोला है. राहुल गांधी ने कहा था कि 10 घंटे में किसानों का कर्जा माफ कर देंगे, लेकिन अब तक किसानों को नोटिस आ रहे हैं कोई कर्जा माफ नहीं हुआ. शिवराज ने अपने भाई के कर्जा माफ वाले मुद्दे को दोहराते हुए कहा कि कर्जा माफी दिखाने के लिए कांग्रेसी आरोप लगाते हैं कि उन्होंने मेरे भाई का कर्जा माफ किया. लेकिन मेरे भाई पर कर्जा था ही नहीं.

शिवराज ने ट्रांसफर उद्योग को लेकर कमलनाथ सरकार को घेरते हुए कहा कि 15 साल से भूखे कांग्रेसी अधिकारियों- कर्मचारियों को लूटने में लगे हैं. जिसकी बदौलत 291 करोड़ रुपए की राशि इन के नेताओं के घर से मिली है. शिवराज ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी देश के सम्मान और स्वाभिमान को लौटा रहे हैं तो यह मिलावटी लोग मोदी सरकार को रोकने में लगे हैं. इसके आगे शिवराज ने कहा कि बीजेपी ने मुझे दिल्ली बुलाया था लेकिन मैंने स्पष्ट कहा कि मैं मध्यप्रदेश में ही ठीक हूं और जनता के हितों के लिए कमलनाथ सरकार से लड़ता रहूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details