मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर के हालात पर सीएम शिवराज ने अधिकारियों की ली बैठक, कोरोना वॉरियर्स के परिजनों से भी मिले

By

Published : Jun 8, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 4:37 PM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक की और शहर के हालात के बारे में जाना. इस दौरान उन्होंने कोरोना से जंग लड़ने के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना वॉरियर्स के परिजनों से भी मुलाकात की.

cm-shivraj-singh-chauhan-holds-meeting-with-officials-in-indore-collectorate
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

इंदौर। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे. एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के बाद सीएम ने सीधे जिला मुख्यालय का रुख किया. जहां उन्होंने शहर के हालातों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उचित दिशा निर्देश दिए.

बैठक के बाद सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंदौर में रिकवरी रेट अब 64 फीसदी से अधिक है.पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन अधिक लोग ठीक भी हो रहे हैं. जनता के सहयोग से अब यहां की स्थिति नियंत्रण में है. इसके अलावा सीएम ने कोरोना से जंग लड़ने के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना वॉरियर्स के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद देने की बात कही.

Last Updated : Jun 8, 2020, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details