इंदौर। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है. दरअसल पीसी शर्मा ने प्रदेश की सड़कों की तुलना भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के गालों से की थी. इस पर इंदौर के रेसिडेंसी में शिवराज सिंह ने चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार में ऐसे मंत्री हैं, जो सड़कों की तुलना गालों से कर रहे हैं, इन मंत्रियों की गंभीरता इतनी ही रह गई है. उन्होंने कहा कि ये लोग मंत्री पद के लायक ही नहीं हैं.
कांग्रेस के मंत्री प्रदेश को चील-कौओं की तरह नोंच-नोंच कर खा रहे: शिवराज सिंह चौहान - ट्रांसफर उद्योग
पीसी शर्मा ने प्रदेश की सड़कों की तुलना भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के गालों से की गई थी. इस पर शिवराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि ये लोग मंत्री पद के लायक ही नहीं हैं.
इसके आगे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार मध्यप्रदेश के इतिहास की भ्रष्टतम सरकार है. जिसके मंत्रियों को पद पर रहने का अधिकार नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या ये मंत्री हैं ? जो सड़कों की तुलना गालों से करते हैं, इसी से सिद्ध होता है कि कांग्रेसियों की मानसिकता क्या है. प्रदेश में ट्रांसफर उद्योग को लेकर उन्होंने कहा कि एक मंत्री आकर कहता है कि ट्रांसफर के रेट इतने हैं, दूसरा कहता है कि इतने नहीं इतने हैं.
शिवराज सिंह ने नसीहत दी कि अरे कम से कम ट्रांसफर के रेट तो बैठकर तय कर लो, पहले अलग-अलग कोई भी कुछ भी बोलता है. शिवराज ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार इतिहास की भ्रष्टतम सरकार है, जिसके मंत्री मध्यप्रदेश को चील और कौओं की तरह नोंच-नोंच कर खा रहे हैं.