इंदौर।मशहूर शायर राहत इंदौरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राहत इंदौरी ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ देर पहले ही कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में जानकारी दी है. जिसके बाद सीएम शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है.
शायर राहत इंदौरी कोरोना पॉजिटिव, सीएम शिवराज-कमलनाथ समेत दूसरे नेताओं ने की स्वस्थ होने की कामना - indore
मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर में उन्हें देर रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. जिसके बाद सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ समेत दूसरे नेताओं ने उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है. पढ़िए पूरी खबर...
इसके अलावा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कृषि मंत्री कमल पटेल, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, समेत तमाम नेताओं ने ट्वीट कर राहत इंदौर के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की है.
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राहत इंदौरी को इंदौर के अरविंदो अस्पताल में एडमिट कराया गया है. राहत इंदौरी ने ट्वीट में लिखा कि 'उन्हें या उनके परिवार को कॉल या मैसेज ना करें, वो अपने स्वास्थ्य से संबंधी सभी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से देते रहेंगे'.