मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौरः हॉस्पिटल के पीछे आग लगने से मरीजों में मची अफरा-तफरी, दूसरे हॉस्पिटल में किया शिफ्ट - इंदौर

टायर गोदाम में आग लगने की घटना के बाद एप्पल हॉस्पिटल में घुआं घुस गया. जिससे हॉस्पिटल में अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया हैं.

हॉस्पिटल के पीछे लगी आग

By

Published : Oct 29, 2019, 5:18 AM IST

इंदौर। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एप्पल हॉस्पिटल के पीछे टायर गोदाम में आग लगने के बाद हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद एहतियात के तौर पर मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है. टायर गोदाम में लगी आग पर भी पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.


हॉस्पिटल के पीछे टायर गोदाम में लगी आग

दरअसल, देर रात भंवरकुआं थाना क्षेत्र के एक टायर गोदाम में अचानक आग लग गई. जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया. आग लगने से लाखों के टायर जलकर खाक हो गए. वहीं आग लगने के कारण गोदाम के पास स्थित एप्पल हॉस्पिटल में धुंआ घुस जाने से अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने पांचवीं और छटी मंजिल पर भर्ती मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट करा दिया हैं.

बता दें, कि दीपावली के दिनों में लगातार आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. बीते सात दिनों में शहर में आगजनी की अबतक पांच से सात घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इतनी घटनाएं हो जाने के बाद भी प्रशासन आंख बंद कर बैठा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details