मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: किन्नरों को मिली धमकी, पुलिस को सौंपा ज्ञापन - पंढरीनाथ थाना क्षेत्र

इंदौर शहर में एक बार फिर से किन्नरों को धमकी देने वाला मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत लेकर पहुंचे किन्नर समाज ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

shemale submitted memorandum
किन्नरों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 26, 2020, 11:32 PM IST

इन्दौर। शहर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदलालपुरा से किन्नरों को धमकी देने का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत लेकर बड़ी संख्या में किन्नर थाने पहुंचे, जहां ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई.

किन्नरों ने सौंपा ज्ञापन

किन्नरों ने इस ज्ञापन के माध्यम ने बताया कि, लगातार लेटर आ रहे हैं, जिसमें उन्हें विभिन्न तरह की धमकी दी जा रही है. इसी संबंध में पुलिस ने किन्नरों को आश्वशन देते हुए उचित कार्रवाई की बात कही है.

जान से मारने की मिली धमकी

इस मामले में किन्नरों को धमकी दी गई है. नंदलालपुरा क्षेत्र में रहने वाले किन्नरों को अंजान व्यक्ति द्वारा भोपाल से धमकी भरा लेटर भेजा गया था, जिसकी शिकायत किन्नर समाज द्वारा पंढरीनाथ थाने में की गई थी. वहीं सोमवार को दूसरा पत्र बिना से मिला, जिसके बाद किन्नरों में डर का माहौल निर्मित हो गया है. वहीं धमकी भरे लेटर में किन्नरों से पैसों की मांग की गई. साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी गई, जिसकी शिकायत किन्नर समाज ने थाने में दर्ज कराई.

कोरियर के माध्यम से मिला पत्र

किन्नरों को यह पत्र एक कोरियर के माध्यम से भेजा गया था, जिसके बाद पुलिस लेटर भेजने वाले की तलाश सरगर्मी के साथ कर रही है. इस पूरे मामले पर पंढरीनाथ थाना प्रभारी राकेश मोदी ने बताया कि, फरियादी किन्नर की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन फिर आज दूसरा धमकी भरा पत्र अज्ञात द्वारा किन्नरों को भेजा गया, जिसको गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच की जा रही है.

पढ़े:नकली किन्नर बनकर लोगों से पैसे वसूलने वाले दो लोग गिरफ्तार, ऐसे हुआ पर्दाफाश

जिले में काफी लंबे समय से असली और नकली किन्नरों का विवाद चल रहा है, जिसको लेकर नकली किन्नरों द्वारा इस तरह का लेटर लिख कर असली किन्नर को धमकाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details