मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीते जी सुमित्रा ताई को श्रद्धांजलि देकर ट्रोल हुए शशि थरूर

कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोक सभा सांसद शशि थरूर ने गुरुवार रात बिना किसी पुष्टि के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की मौत की खबर ट्विटर पर साझा कर दी. हालांकि इसके तुरंत बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया.

By

Published : Apr 23, 2021, 6:49 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 6:40 AM IST

शशि थरूर -सुमित्रा महाजन
शशि थरूर -सुमित्रा महाजन

इंदौर। कोरोना वायरस की चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोक सभा सांसद शशि थरूर की मुश्किलें तब बढ़ गईं, जब उन्होंने गुरुवार रात बिना किसी पुष्टि के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की मौत की खबर ट्विटर पर साझा कर दी.

शशि थरूर ने ट्वीट कर दी महाजन के देहांत की खबर

सुमित्रा महाजन के देहांत की गलत खबर

शशि थरूर ने ट्वीट कर लिखा, 'लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन जी हमारे बीच नहीं रहीं। ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें. इस ट्वीट के महज कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर उथल-पुथल मच गई. लोग थरूर के ट्वीट को सही मानकर महाजन के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने लगे. हालांकि थोड़ी देर बाद पता चला कि सुमित्रा महाजन एक दम स्वस्थ हैं. जैसे ही थरूर को अपनी भूल का एहसास हुआ उन्होंने दूसरा ट्वीट कर खेद जताया और कहा कि मुझे खुशी है कि निधन की खबर पूरी तरह से गलत है.

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर दी सही जानकारी

वहीं दूसरी ओर शशि थरूर के ट्वीट के बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए. विजयवर्गीय ने बिना किसी देरी के ट्वीट कर लिखा, 'ताई एक दम स्वस्थ हैं, भगवान उन्हें लम्बी उम्र दें.'

महाजन की तबीयत में सुधार

दरअसल, इंदौर की पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को हल्का सा बुखार आ गया था. फिलहाल. अभी उनमें कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उन्हें मामूली बुखार होने के बाद इंदौर के मुंबई हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां वह अपना इलाज करा रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार उनकी तबीयत में पहले से काफी सुधार है. फिलहाल विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है

Last Updated : Apr 24, 2021, 6:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details