इंदौर। शहर में चल रही एडवाइजरी कंपनियां हर रोज ठगी के नए खेल खेल रही है. अब मुंबई के एक युवक के साथ शेयर मार्केट में मुनाफे के नाम पर इंदौर के युवक ने 6 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी की. आरोपी के खिलाफ फरियादी ने एमआइजी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
इंदौर के निवासी ने मुंबईकर से ठगे रुपए - मुनाफे के सौदे में हुआ घाटा
दरअसल मामला एमआईजी थाना क्षेत्र का है. फरियादी अक्षय ने पुलिस को बताया कि करीब साल भर पहले उसके पास सुमित राठौर नामक युवक का अलग-अलग नंबर से फोन आया. उसने खुद का पता इंदौर के श्री नगर एक्सटेंशन बताया था. शेयर मार्केट में एडवाइजरी और मोटे मुनाफे का झांसा दिया. फरियादी अक्षय ने आरोपी सुमित की बातों में आकर शेयर मार्केट में पैसा लगाने को तैयार हो गया. उन्होंने 6 लाख 27 हजार मार्केट में लगा दिए. आरोपी सुमित ने कहा था कि वह हर महीने 3 हजार का मुनाफा दिलाएगा, लेकिन ना तो मुनाफा दिलाया ना ही पैसे लौटाए. फिलहाल पूरे ही मामले में फरियादी ने ठगी की शिकायत एमआईजी पुलिस को की है. पुलिस ने आरोपी सुमित राठौर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.
जालसाज के लिए कोर्ट से जालसाजी! फंस गये 'गुरू-चेला'
- कई थाना क्षेत्र में आ चुकी है शिकायतें
इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार एडवाइजरी कंपनियों के नाम पर ठगी की वारदातें सामने आ रही है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और पूरे ही मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- टेलीग्राम के माध्यम से हुआ संपर्क
फरियादी ने पुलिस को बताया कि टेलीग्राम के माध्यम से वह आरोपियों के संपर्क में आया था. इसके बाद टेलीग्राम के माध्यम से ही उनकी बातचीत हुई. बातचीत के बाद फोन पर पूरे मामले की जानकारी आरोपियों ने दी. उनकी बातों में आकर मैंने शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर दिए, लेकिन काफी दिनों तक जब मुनाफा नहीं हुआ तो पूरे मामले की जानकारी ली. लेकिन आरोपी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं देते हुए पैसे भी नहीं लौटा रहा था. इसके बाद फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की.