इंदौर। स्वच्छता में प्रथम आने के बाद इंदौर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. कोरोना काल में जनता के बीच रहने वाले सांसदों में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया है. देश में पहला स्थान प्राप्त करने के बाद सांसद शंकर लालवानी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान शंकर लालवानी ने कहा कि विषम परिस्थितियों में काम करने का एक अलग अनुभव रहा है. वहीं उनका कहना है कि अलग अनुभव के साथ ही महामारी के दौर में काम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य भी है.
सांसद शंकर लालवानी कोरोना काल में सर्वश्रेष्ठ सांसद चुने गए हैं. इसे लेकर शहर के कई गणमान्य नागरिकों सहित राजनेताओं ने भी उन्हें बधाई दी है. देश में प्रथम स्थान पाने पर सांसद शंकर लालवानी ने इसके लिए आम जनता का आभार व्यक्त किया है. शंकर लालवानी ने कहा कि शहर में अभी भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में पहले से अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है. शंकर लालवानी के मुताबिक पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता को बनाए रखने के लिए लगातार प्रशासन से बातचीत की जा रही है. वहीं सांसद का कहना है कि पैरामेडिकल स्टाफ में उत्साह बनाए रखने के लिए हर कोशिश की जा रही है. सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के द्वारा शहर के हालातों पर नजर रखी जा रही है.