हैदराबाद डेस्क। अमेरिका का गेबे कोस्टर (gabecoaster Instagram Creater) का एक इंस्टाग्राम वीडियो इन दिनों खूब व्यूज बटोर रहा है. दरअसल इल ब्लॉगर ने बॉलीवुड के किंग खान के फेमस स्टाइल की सोशल मीडिया पर कॉपी की और फिर क्या था व्यूज की बाढ़ आ गई. लोगों ने इस पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं. इससे ये पता चलता है कि शाहरुख देश ही नहीं विदेश में भी बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं और असल में भारत के सॉफ्ट पॉवर भी. (shahrukh dance step copies American boy)
दरअसल गेबे ने मशहूर हुए इंस्टाग्राम क्रिएटर ने बादशाह खान यानि शाहरुख खान का 'हर पल यहां जी-भर जियो' वाले गाने की कॉपी की. इस गाने में शाहरुख के फेवरेट पोज को कॉपी करने में एक इंडियन ओरिजिन के एक अमेरिकी ने ही उसकी मदद की. फिर क्या था सोशल मीडिया पर यह वीडियो हिट हो गया. गेबे कोस्टर ने उस अमेरिकी से डांस के कुछ स्टेप्स करने की रिक्वेस्ट करता है. इसके जवाब में शख्स अपने पसंदीदा फिल्म स्टार शाहरुख खान के डांस स्टेप्स (Shahrukh Khan Dance Steps) करता है. गेबे भी उसके साथ हिंदी गाने पर वही स्टेप्स फॉलो करता है.