मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore में Sex Racket का भंडाभोड़, 2 युवतियों समेत 10 गिरफ्तार - sex racket news

इंदौर में एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने होटल में दबिश देकर दो युवतियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई युवतियां हैदराबाद की बताई जा रहीं है.

sex racket busted in indore
इंदौर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

By

Published : Jun 13, 2021, 12:21 PM IST

इंदौर।शहर कि लसूड़िया थाना पुलिस ने पिछले कई दिनों से अवैध तरीके से संचालित हो रहे एक सेक्स रैकेट (Sex Racket) का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने होटल में दबिश देकर दो युवतियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. दबिश के समय पुलिस के हाथ कई अहम सुराग भी लगे हैं.

Silver Hotel में चल रहा था सेक्स रैकेट

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने होटल सिल्वर में यह सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर दो युवतियों और 8 युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार दोनों युवतियां हैदराबाद (Hyderabad) की रहने वाली हैं और इंदौर आकर इस गोरखधंधे में शामिल हो गईं थीं. इस पूरे मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Social Media के माध्यम से होती थी डील

पुलिस के मुताबिक उसने सूचना के आधार पर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने बताया कि उसे जानकारी मिली कि होटल में संचालित रैकेट की डीलिंग सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही है. सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए ही हैदराबाद की रहने वाली इन युवतियों का सम्पर्क इंदौर के एक आरोपी से हुआ, जिसके साथ मिलकर इन्होंने इस रैकेट का संचालन शुरू कर दिया.

युवतियों के मोबाइल खंगालने में जुटी पुलिस

इस मामले में पुलिस, युवतियों के मोबाइल से कॉल डिटेल्स निकाल रही है. पुलिस का दावा है कि इस आधार पर आने वाले दिनों में कई और लोगों की गिरफ्तारी संभव होगी. होटल से पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है जिसकी जांच के बाद होटल संचालक के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details