इंदौर।शहर कि लसूड़िया थाना पुलिस ने पिछले कई दिनों से अवैध तरीके से संचालित हो रहे एक सेक्स रैकेट (Sex Racket) का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने होटल में दबिश देकर दो युवतियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. दबिश के समय पुलिस के हाथ कई अहम सुराग भी लगे हैं.
Silver Hotel में चल रहा था सेक्स रैकेट
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने होटल सिल्वर में यह सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर दो युवतियों और 8 युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार दोनों युवतियां हैदराबाद (Hyderabad) की रहने वाली हैं और इंदौर आकर इस गोरखधंधे में शामिल हो गईं थीं. इस पूरे मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है.