देर रात जर्जर मकान गिरने से सात लोग मलबे में दबे, 4 की हालत गंभीर - परदेशीपुरा थाना क्षेत्र
जिले में दो मंजिला मकान गिर गया एक ही परिवार के 7 लोग मलबे में दबने से घायल हो गए. फिलहाल चार गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो मंजिला मकान गिर गया
इंदौर। जिले के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के लाल गलियों में देर रात दो मंजिला मकान अचानक क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके बाद एक ही परिवार के 7 लोग मलबे में दबने से घायल हो गए हैं, जिन्हें रेस्क्यू कर निकाला गया. इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.