मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में कोरोना के सात, उज्जैन में एक नए मरीज मिले, प्रदेश में आंकड़ा पहुंचा 47 - इंदौर प्रशासन

इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसके चलते मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 47 पहुंच गई है. वहीं इंदौर में 7 व उज्जैन में भी एक मरीज मिला है.

seven-in-indore-and-one-corona-positive-patient-found-in-ujjain
एमपी में कोरोना संक्रमित

By

Published : Mar 30, 2020, 10:31 AM IST

Updated : Mar 30, 2020, 11:39 AM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. हर दिन इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जहां सोमवार को फिर सात कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जबकि एक महाकाल की नगरी उज्जैन में पॉजिटिव पाया गया है. लिहाजा मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है.

इंदौर में रविवार रात तक लिए गए 74 सैंपल में से संभावित मरीजों की रिपोर्ट सुबह चार बजे एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंची. जिसके मुताबिक 8 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें एक उज्जैन का भी है. संक्रमित पाए गए मरीजों में 1 मरीज़ बॉम्बे अस्पताल, इंदौर के 06 मरीज MRTB अस्पताल और1 मरीज़ माधव नगर अस्पताल उज्जैन में भर्ती है. इन मरीजों में 3 में कांटेक्ट हिस्ट्री पायी गयी हैं. बाकी किसी भी मरीज़ में ट्रेवल हिस्ट्री नहीं पायी गयी है.

29 मार्च तक लिए गए सैंपल के अनुसार इंदौर के 27 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि पांच उज्जैन के पाए गए हैं. इससे पहले घोषित किए गए 24 मरीजों में से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है. इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ते देख शहर को पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया गया है. लॉक डाउन के चलते आज दूध सहित दूसरी जरुरी सेवाओं के वितरण पर रोक लग गई है. दवाई और पेट्रोल पंप भी चुनिंदा ही खोले जाएंगे. पुलिस लोगों तक जरुरत का सामान पहुंचाएगी. इसके अलावा बैंकों और एटीएम भी 3 दिनों तक बंद रहेंगे.घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

शहर के अस्पतालों को विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया है. एमआरटीबी अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित किया गया हैं. जिसमे सिर्फ पॉजिटिव मरीज़ों को भर्ती किया जाएगा. नतीजतन सभी मरीजों को रविवार को ही MRTB अस्पताल में शिफ़्ट किया गया.इसके अलावा ऐसे सभी मरीज़ जिन्हें गम्भीर श्वास से सम्बंधित बीमारी है लेकिन जो Covid पॉज़िटिव नहीं हैं, ऐसे मरीज़ों को इंदौर चेस्ट सेंटर के चेस्ट वार्ड ब्लॉक में रखा जाएगा.

बता दें इंदौर में संभावित मरीजों के 371 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 184 नेगेटिव पाए हैं. आज फिर जो जांच रिपोर्ट आई है उसमें हर दिन पाए जाने वाले संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दुगना हो कर 8 तक पहुंच चुका है. शनिवार को इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 थी, वहीं सोमवार को 7 मरीज मिलने के बाद सिर्फ इंदौर में ही 27 मरीज हो गए हैं. इसी तरह उज्जैन में 5, जबलपुर में 8,भोपाल में 3,ग्वालियर और शिवपुरी में दो-दो मरीज पाए गए हैं.

Last Updated : Mar 30, 2020, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details