इंदौर।शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या को वारदात देने वाले आठ में से सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है लूट के उद्देश्य से इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. लेकिन उसके बाद भी पुलिस पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है जिसको पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. ताकि उसे भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
शिवसेना नेता रमेश साहू की गोली मारकर की गई थी हत्या
एक सितंबर को इंदौर के तेजाजी नगर नगर थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह शिवसेना नेता रमेश साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को लगी तो तत्काल पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे और वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुड़ गए. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए तकरीबन 60 से अधिक पुलिसकर्मियों की एक पूरी फौज को पीछे लगाया था. वहीं आला अधिकारी लगातार इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग करने में जुटे हुए थे. अधिकारियों ने इस पूरे मामले में तीन बिंदुओं पर जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को कई तरह के सबूत हाथ लगे जिसके बाद पुलिस ने ढाबे पर ही काम करने वाले एक युवक की तलाश शुरु की और उस युवक को गुजरात से गिरफ्तार किया है.