मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरी की वारदात को अंजाम देकर नौकर दंपति हो गया रफूचक्कर - पुलिस जांच में जुटी

इंदौर में एक नौकर दंपति ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित के मुताबिक उसे करीब 15 दिन पहले उन्हे काम पर रखा था. पीड़ित के घर से सोने-चांदी के जेवरात गायब हैं.

Bhanwarkuan Police Station
भंवरकुआं पुलिस थाना

By

Published : Mar 9, 2021, 8:53 PM IST

इंदौर।शहर में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी कड़ी में भवर कुआं थाना क्षेत्र के कई मामले सामने आ रहे हैं. यहां आज एक घर में नौकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस आरोपी नौकर की तलाश कर रही है.

नौकर ने ही की चोरी
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने अपने एक परिचित के माध्यम से राजस्थान निवासी पति-पत्नी को नौकरी पर रखा था. दोनों घर में साफ-सफाई का काम करते थे. एक दिन पति-पत्नी अचानक घर से चले गए. फिर जब उसने अलमारी में देखा तो सोने-चांदी के जेवरात गायब थे. जब उसने अपने नौकर को फोन किया तो उसने कहा कि लौटकर बात करता हूं, लेकिन कुछ दिनों बाद उसका फोन भी बंद हो गया.

प्रेमिका के घर चोरी, मनाने के लिए चोरी की रकम से गिफ्ट किया लैपटॉप

फिलहाल, पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. इंदौर के अलग-अलग क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आती रहती हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details