मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IPL पर सट्टा लगाने वाले आरोपी गिरफ्तार, अलग-अलग थाना पुलिस ने की कार्रवाई, जांच जारी

शहर की राजेंद्र नगर पुलिस और बाणगंगा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए, IPL में सट्टा खेलने वालों को गिरफ्तार किया है. साथ ही सट्टाबाजों के पास से नकदी सहित सामान भी बरामद किया है.

Separate police station arrested accused of betting in IPL, investigation continues
आईपीएल में सट्टा लगाने वाले आरोपियों को अलग-अलग थाना पुलिस ने पकड़ा,

By

Published : Oct 11, 2020, 6:40 PM IST

इंदौर। IPL की शुरुआत होते ही सट्टेबाजों का बाजार गर्म है, वहीं इंदौर में भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस रोजाना आईपीएल पर सट्टा लगाने वालों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर की राजेंद्र नगर पुलिस और बाणगंगा पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पहला मामला इन्दौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बाईपास पर ओमेक्स हिल के 604 नंबर मकान पर मुखबिर की सूचना के आधार पर, पुलिस ने दबिश दी, जहां से करीब 6 लोगों को सट्टा खेलते हुए पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने इनके पास से 18 मोबाइल, लैपटॉप, टीवी सहित 41 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं, जिनमें से संतोष और चिराग मूलतः झाबुआ के रहने वाले हैं. वहीं हेमंत, नितेश, राकेश और ऋषभ रतलाम के रहने वाले हैं.

बता दें आरोपी जगह बदल- बदल कर सट्टा खेलने का काम कर रहे थे, ताकि पुलिस और अन्य विभाग इन तक न पहुंच सके. लेकिन राजेंद्रनगर पुलिस ने मुखबिर के आधार पर इन सभी को घेराबंदी कर सलाखों के पीछे कर दिया है. पकड़े हुए आरोपियों के पास से लाखों रुपए का लेखा जोखा भी बरामद किया गया है, और सभी से पूछताछ की जा रही है कि किस शहर सहित अन्य क्षेत्रों में किस तरह से सट्टा संचालित किया जा रहा है जिसके बाद आगे और भी कार्रवाई होगी.

वहीं दूसरा मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है, जहां विजयवर्गीय नगर के घर पर दबिश देकर राजेश जोशी नाम के व्यक्ति के यहां से, बाणगंगा पुलिस ने दबिश देकर आईपीएल का सट्टा खेलते हुए 8 आरोपियों को पकड़ा है. बाणगंगा पुलिस ने सटोरियों पर सट्टा एक्ट 3/4 के तहत कार्रवाई की है.

बता दें पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अभी तक 4 कार्रवाई की है, और आने वाले समय में भी अन्य जगह पर आईपीएल का सट्टा खेल रहे लोगों पर इंदौर पुलिस कार्रवाई कर सकती है. वहीं कई कुख्यात सटोरियों पर इंदौर पुलिस की निगाह है और आने वाले समय पर उन पर कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details