मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Railway station : इंदौर स्टेशन पर हावड़ा से आई ट्रेन में युवती की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी - इंदौर स्टेशन पर युवती की संदिग्ध हालात में मौत

इंदौर रेलवे स्टेशन पर एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत होने से हड़कंप मच गया. हावड़ा-इंदौर ट्रेन जैसे ही स्टेशन पहुंची वैसे ही युवती की मौत हो गई. बताया जाता है कि उसने पानी पीया और अचानक गिर गई. Sensation due to death of girl in suspicious circumstances

death in train from Howrah at Indore station
ट्रेन में संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी

By

Published : Jun 18, 2022, 5:16 PM IST

इंदौर।शुक्रवार देर रात इंदौर पहुंची इंदौर- हावड़ा ट्रेन से आई एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवती ने ट्रेन में पानी पिया. इसके बाद वह वहीं गिर पड़ी और कुछ देर बाद मौत हो गई. अचानक हुई इस घटना से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.

रात्रि डेढ़ बजे आई ट्रेन :जीआरपीके अनुसार शुक्रवार देर रात 1:30 बजे के आसपास रेलवे स्टेशन पर हावड़ा से चलकर ट्रेन के कोच में बैठकर आई युवती पानी पीने के बाद अचानक वहीं गिरी और उठ नहीं पाई. ट्रेन में अचानक हुई इस घटना के बाद मौके पर यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. रेलवे पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत डॉक्टरों को बुलाकर जांच करवाई तो युवती को मृत घोषित कर दिया गया.

Suicide Attempt : टिकट न मिलने से नाराज BJP नेता ने पार्टी दफ्तर में की आत्मदाह की कोशिश, टिकट बेचने का लगाया आरोप

जीआरपी कर रही जांच :पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक युवती के पास किसी प्रकार का कोई टिकट नहीं मिला है.मृतक युवती के हाथ पर हॉबी और राजेश नाम गुदा हुआ है. जीआरपी एसपी नवोदिता गुप्ता का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details