इंदौर।शुक्रवार देर रात इंदौर पहुंची इंदौर- हावड़ा ट्रेन से आई एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवती ने ट्रेन में पानी पिया. इसके बाद वह वहीं गिर पड़ी और कुछ देर बाद मौत हो गई. अचानक हुई इस घटना से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
रात्रि डेढ़ बजे आई ट्रेन :जीआरपीके अनुसार शुक्रवार देर रात 1:30 बजे के आसपास रेलवे स्टेशन पर हावड़ा से चलकर ट्रेन के कोच में बैठकर आई युवती पानी पीने के बाद अचानक वहीं गिरी और उठ नहीं पाई. ट्रेन में अचानक हुई इस घटना के बाद मौके पर यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. रेलवे पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत डॉक्टरों को बुलाकर जांच करवाई तो युवती को मृत घोषित कर दिया गया.