मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV में कार्यपरिषद के सदस्यों की चयन प्रक्रिया संपन्न, चुनाव आयोग से अनुमति के बाद होगी बैठक - selection process of the Executive Council members

DAVV में कार्यपरिषद के सदस्यों की चयन प्रक्रिया संपन्न हो गई है, जिसके बाद अब जल्द ही कार्यपरिषद के सदस्यों की एक सामूहिक मीटिंग आयोजित की जाएगी.

DAVV
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

By

Published : Oct 16, 2020, 12:53 PM IST

इंदौर। प्रदेश की एकमात्र A+ ग्रेड यूनिवर्सिटी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में लंबे समय के बाद कार्यपरिषद का गठन हुआ हुआ है. यूनिवर्सिटी में लंबे समय से कार्य परिषद भंग थी. लेकिन अब कार्यपरिषद के सदस्यों की चयन प्रक्रिया संपन्न हो गई है. वहीं अब जल्द ही कार्यपरिषद के सदस्यों की एक सामूहिक मीटिंग विश्वविद्यालय में आयोजित की जानी है, लेकिन कार्यपरिषद की बैठक आचार संहिता के चलते संशय की स्थिति में है.

कार्यपरिषद के सदस्यों की चयन प्रक्रिया संपन्न

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आने वाले दिनों में आयोजित की जाने वाली कार्यपरिषद की बैठक के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति लेना होगी. DAVV के रजिस्ट्रार डॉ अनिल शर्मा ने बताया कि यूनिवर्सिटी में कार्यपरिषद की बैठक आयोजित की जानी थी लेकिन कुलपति के अस्वस्थ होने के कारण कार्यपरिषद की बैठक स्थगित कर दी गई. उसी दौरान आचार संहिता लगने के कारण अब परिषद की बैठक के लिए यूनिवर्सिटी को निर्वाचन आयोग से अनुमति लेना होगी.

ये भी पढ़ें-किसकी सरकार : हीरा लाल अलावा का बीजेपी नेताओं पर निशाना, कहा- इनकी मानसिकता आदिवासी विरोधी

निर्वाचन आयोग की की अनुमति के पश्चात ही विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद की बैठक आयोजित की जा सकेगी इस कार्य परिषद की बैठक में विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर योजनाओं पर मोहर लगनी है. ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेने के पश्चात जल्द ही अनुमति लिए जाने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details