इंदौर। प्रदेश की एकमात्र A+ ग्रेड यूनिवर्सिटी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में लंबे समय के बाद कार्यपरिषद का गठन हुआ हुआ है. यूनिवर्सिटी में लंबे समय से कार्य परिषद भंग थी. लेकिन अब कार्यपरिषद के सदस्यों की चयन प्रक्रिया संपन्न हो गई है. वहीं अब जल्द ही कार्यपरिषद के सदस्यों की एक सामूहिक मीटिंग विश्वविद्यालय में आयोजित की जानी है, लेकिन कार्यपरिषद की बैठक आचार संहिता के चलते संशय की स्थिति में है.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आने वाले दिनों में आयोजित की जाने वाली कार्यपरिषद की बैठक के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति लेना होगी. DAVV के रजिस्ट्रार डॉ अनिल शर्मा ने बताया कि यूनिवर्सिटी में कार्यपरिषद की बैठक आयोजित की जानी थी लेकिन कुलपति के अस्वस्थ होने के कारण कार्यपरिषद की बैठक स्थगित कर दी गई. उसी दौरान आचार संहिता लगने के कारण अब परिषद की बैठक के लिए यूनिवर्सिटी को निर्वाचन आयोग से अनुमति लेना होगी.