इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में चयनित सहायक प्राध्यापकों ने नियुक्ति नहीं मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया. चयनित अभ्यर्थियों ने रविवार को महू स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्मस्थली स्मारक से संविधान रक्षा यात्रा की शुरुआत की. यात्रा की शुरुआत में अभ्यर्थियों ने विरोध स्वरूप मुंडन कराया. इसके बाद यात्रा महू से शुरू होकर भोपाल के लिए रवाना हुई.
चयनित सहायक प्राध्यापकों ने निकाली यात्रा, एमपीपीएससी अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन - एमपीपीएससी अध्यक्ष
चयनित सहायक प्राध्यापक नियुक्ति नहीं मिलने के विरोध में लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. चयनित अभ्यर्थियों ने महू स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली स्मारक से संविधान रक्षा यात्रा की शुरुआत की.
संविधान रक्षा यात्रा आज इंदौर पहुंची और अभ्यर्थियों ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. उनका कहना है कि लोक सेवा आयोग द्वारा चयन होने जाने के बाद भी लंबा समय बीत जाने के बाद अब तक उन्हें नियुक्तियां नहीं दी गई है. पूर्व में भी उनके द्वारा नियुक्तियों को लेकर कई आंदोलन किए जा चुके हैं. अभ्यर्थियों ने कहा कि आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने आंदोलन वापस ले लिया था, लेकिन अब तक उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई है.
सहायक प्राध्यापकों के मुताबिक सरकार के विरोध में उन्होंने अपना सिर भी मुंडवा लिया है. वहीं मुंडन के दौरान निकले बालों को उनके द्वारा मुख्यमंत्री और राज्यपाल को सौंपने की बात कही जा रही है.
चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर उनकी मांग जल्द पूरी नहीं की गई, तो भोपाल पहुंचकर वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे.