इंदौर। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राष्ट्रीय स्तर के नेता मध्यप्रदेश पर खास फोकस कर रहे हैं. 12 मई को इंदौर में होने वाले पीएम मोदी के दौरे के लिहाज से प्रशासन अलर्ट है. देर रात एडीजी वरुण कपूर के निर्देशन में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गयी.
इंदौर: पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर - पुलिस
12 मई को इंदौर में होने वाले पीएम मोदी के दौरे के लिहाज से प्रशासन अलर्ट है. देर रात एडीजी वरुण कपूर के निर्देशन में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अधिकारियों को चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं.
बैठक में अधिकारियों को चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं. बैठक में इंदौर संभाग के सभी बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस के स्टार प्रचार भी 12 मई को इंदौर आएंगे. वहीं 13 मई को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और 14 मई को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इंदौर पहुंचेगे.
सभा नेताओं की सभा के लिये सुरक्षा व्यवस्था किस तरह की रहेगी इसके बारे में एडीजी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिये हैं. तकरीबन 1 हजार से अधिक पुलिस जवानों का बल भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जाएगा. बाहर की पुलिस टुकड़ियां इंदौर की सुरक्षा व्यवस्था संभालने पहुंचेगी.