मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांवेर जेल प्रहरी हुए कोरोना संक्रमित, जेल प्रशासन सतर्क - सांवेर जेल प्रहरी

जिले में कोरोना के मामले रोज सामने आ रहे हैं. अब इस संक्रमण से शहर का जेल भी अछूता नहीं रहा. यहां के सांवेर जेल में प्रहरियों के संक्रमित होने की खबर आई है. जेल प्रशासन ने अब एहतियात बरतना शुरू कर दिया है.

central jail indore
केंद्रीय जेल इंदौर

By

Published : May 11, 2021, 3:12 PM IST

इंदौर। शहर में लगातार कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं. इस बीच संक्रमण का मामला इंदौर के सांवेर उप जेल से सामने आया है. यहां कोरोना ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. पिछले दिनों जेल के चार प्रहरी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसे लेकर जेल प्रशासन सतर्क तो हुआ, लेकिन शायद तब तक देर हो चुकी थी. इस जेल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 तक पहुंच गई है. यहां एक के बाद एक कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. जेल प्रशासन ने अब सख्ती दिखाते हुए कई गाइडलाइन बना दी है, जिसका पालन सभी कर रहे हैं.

लगातार बढ़ता जा रहा है संक्रमण का मामला

इंदौर की सांवेर जेल में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है. यहां चार प्रहरी संक्रमित थे, आज उनकी संख्या बढ़कर 15 हो गई है. इसके अलावा जेल के 26 कैदी भी संक्रमित पाए गए हैं. जेलर निर्भय राठौर जो खुद भी इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं, उन्होंने बताया कि 68 कैदियों ने कोरोना वायरस की जांच कराई है. अभी उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. जेल को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. बता दें कि जेल प्रहरी प्रतिभा सोलंकी, वैभव रघुवंशी, दीपक पाटीदार और श्रीकृष्ण पहले संक्रमित हुए थे. इसके बाद आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.

इंदौर में बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को मिल रही ऐसी सजा, देखें वीडियो

कई और भी जेलों में आ चुके हैं संक्रमण के मामले

इंदौर की सेंट्रल जेल, जिला जेल के साथ ही इंदौर के आसपास की जेलों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे हालात सुधरते हुए नजर आ रहे हैं. सांवर जेल, इंदौर का जो उप जेल है वो ग्रामीण क्षेत्रों में बनी हुई है. वहां पर एक के बाद एक कई कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. यहां पहले चार संक्रमित मरीज सामने आए थे. उसके बाद संख्या धीरे-धीरे बढ़कर 15 तक पहुंच गई है. इस मामले को देखते हुए जेल प्रबंधक ने कई तरह के एतिहात बरतना शुरू कर दिया है. जेल में जो भी संक्रमित मरीज हैं, उन्हें आइसोलेट करने के साथ ही उनका इलाज भी शुरू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details