इंदौर। शहर में लगातार कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं. इस बीच संक्रमण का मामला इंदौर के सांवेर उप जेल से सामने आया है. यहां कोरोना ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. पिछले दिनों जेल के चार प्रहरी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसे लेकर जेल प्रशासन सतर्क तो हुआ, लेकिन शायद तब तक देर हो चुकी थी. इस जेल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 तक पहुंच गई है. यहां एक के बाद एक कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. जेल प्रशासन ने अब सख्ती दिखाते हुए कई गाइडलाइन बना दी है, जिसका पालन सभी कर रहे हैं.
लगातार बढ़ता जा रहा है संक्रमण का मामला
इंदौर की सांवेर जेल में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है. यहां चार प्रहरी संक्रमित थे, आज उनकी संख्या बढ़कर 15 हो गई है. इसके अलावा जेल के 26 कैदी भी संक्रमित पाए गए हैं. जेलर निर्भय राठौर जो खुद भी इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं, उन्होंने बताया कि 68 कैदियों ने कोरोना वायरस की जांच कराई है. अभी उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. जेल को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. बता दें कि जेल प्रहरी प्रतिभा सोलंकी, वैभव रघुवंशी, दीपक पाटीदार और श्रीकृष्ण पहले संक्रमित हुए थे. इसके बाद आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.