इंदौर।DIG ऑफिस के बाहर आत्महत्या की कोशिश करने की खबरें अक्सर आती रहती हैं, अब ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए ऑफिस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके अलावा अब DIG ऑफिस में अंदर जाने के लिए पहले जरूरत का सामान चेक करावाना होगा, जिसके बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा.
DIG ऑफिस के बाहर अलग-अलग कारणों से दो लोगों ने अब तक आत्महत्या करने की कोशिश की है. खुदकुशी के प्रयास के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑफिस की सुरक्षा व्यवस्था में फेरबदल किया गया है. जिसके तहत अब DIG से मुलाकात करना है तो पहले मेन गेट पर ही पुलिसकर्मियों को मुलाकात का कारण बताना होगा. उचित लगने पर ही संबंधित व्यक्ति को DIG से मुलाकात के लिए कार्यालय के अंदर भेजा जाएगा, नहीं तो आवेदन लेकर उन्हें गेट से ही वापस भेज देंगे.