धारदार हथियार से सुरक्षा गार्ड की हत्या, पुलिस ने दर्ज किया मामला - Unknown rogues strangled to death
इंदौर में एक गार्ड की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
इंदौर।शहर के पलासिया थाना क्षेत्र के मनोरमा गंज में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. जहां एक सिक्योरिटी गार्ड की अज्ञात बदमाशों ने गला रेत कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है. पुलिस और एफएसएल की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है. वहीं हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
मामला देर शाम पलासिया थाना क्षेत्र के मनोरमा गंज स्थित शुभ लाभ अपार्टमेंट का है. जहां ड्यूटी करने आए रामबाबू राजपूत नामक सुरक्षाकर्मी की अज्ञात बदमाश ने गला रेतकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में रहने वाले रहवासियों ने जब शाम को देखा की बिल्डिंग की पार्किंग की लाइटें बंद हैं और सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं हैं. तो सुरक्षा एजेंसी संचालक को फोन लगाया. वहीं देखा कि मृतक की साईकिल वहीं पर खड़ी थी. जिसके चलते रहवासियों ने आसपास खोजबीन शुरू की. तभी चेंजिंग रूम की खिड़की से झांककर देखा गया, तो गार्ड का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था. जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक करीब एक साल से यहां काम कर रहा था. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.