इंदौर।ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे एक दिनी दौरे पर इंदौर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने पोलो ग्राउंड स्थित मुख्यालय पर पहुंचकर बिजली विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों की बैठक ली और उन्हें विभिन्न तरह के दिशा निर्देश भी दिए. इस अवसर पर मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक आमित तोमर भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि हमें ईमानदार उपभोक्ताओं के साथ सम्मान भाव से कार्य करना होगा. बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखानी होगी, तभी स्थिति सुधरेगी.
बिजली चोरी करने वाले क्षेत्रों को किया गया चिन्हित
संजय दुबे ने सर्वाधिक बिजली चोरी वाले इलाके इंदौर के नगीन नगर एवं उज्जैन के बेगमबाग में विशेष कार्य योजना बनाकर तीन माह में परिणाम लाने के निर्देश दिए. दुबे ने कहा कि मीटर रीडरों से सेल्फी बुलाई जाए, ताकि वे मौके पर पहुंच रहे हैं, इस बात की पुष्टी हो सके. इसी के साथ बिजली कंपनी के वाहनों पर जीपीएस लगाया जाए, ताकि लोकेशन का पता लगे, वाहनों का दुरुपयोग न हो पाए.