इंदौर।देश में कोरोना संक्रमण के कारण पुराने वाहनों के बाजार में बढ़ोतरी हुई है, एक ओर जहां कई उद्योगधंधे और व्यापार बंद होने की कगार पर हैं तो वहीं दूसरी ओर पुरानी गाड़ियों के मार्केट ने रफ्तार पकड़ ली है. सुरक्षित सफर के चलते लोग अब बाजार में पुरानी गाड़ियों को खरीदने पहुंच रहे हैं.
इसके अलावा कम बजट की गाड़ियां इन दिनों बाजार में डिमांड बनी हुई है. कार बाजार के व्यापारियों को उम्मीद थी कि कोरोना संक्रमण के कारण उनका बाजार भी बंद होने की स्थिति में आ जाएगा, लेकिन परिवहन के लिए सुरक्षित सफर के वाहनों ने उनके व्यापार को एक नई दिशा दी है.
कोरोना संक्रमण के कारण आने जाने के लिए लोग निजी गाड़ियों का उपयोग कर रहे हैं, जिन लोगों के पास गाड़ियां नहीं हैं वो भी कम बजट वाली गाड़ियों को खरीद रहे हैं. इसी के कारण बाजार में कम बजट की गाड़ियों की डिमांड बढ़ गई है. 2 लाख से लेकर 5 लाख तक की छोटी गाड़ियों की डिमांड इन दिनों बाजार में जोरों पर हैं. यही हाल बाइक बाजार का भी है. गाड़ियों का व्यापार करने वालों की मानें तो लॉकडाउन से 20 प्रतिशत व्यापार प्रभावित हुआ है.