मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में बढ़ी पुराने वाहनों की डिमांड, कम बजट वाली कार की तलाश कर रहे लोग

कोरोना काल में संक्रमण के चलते अब लोगों का झुकाव पुरानी गाड़ियों की तरफ हो रहा है. प्रदेश के कई कार बाजार और बाइक बाजार में पुरानी कारों की डिमांड में अचानक बढ़ोतरी हुई है. पढ़िए पूरी खबर...

INDORE
कोरोना काल में बढ़ी पुराने वाहनों की डिमांड

By

Published : Jul 22, 2020, 8:21 PM IST

इंदौर।देश में कोरोना संक्रमण के कारण पुराने वाहनों के बाजार में बढ़ोतरी हुई है, एक ओर जहां कई उद्योगधंधे और व्यापार बंद होने की कगार पर हैं तो वहीं दूसरी ओर पुरानी गाड़ियों के मार्केट ने रफ्तार पकड़ ली है. सुरक्षित सफर के चलते लोग अब बाजार में पुरानी गाड़ियों को खरीदने पहुंच रहे हैं.

कोरोना काल में बढ़ी पुराने वाहनों की डिमांड

इसके अलावा कम बजट की गाड़ियां इन दिनों बाजार में डिमांड बनी हुई है. कार बाजार के व्यापारियों को उम्मीद थी कि कोरोना संक्रमण के कारण उनका बाजार भी बंद होने की स्थिति में आ जाएगा, लेकिन परिवहन के लिए सुरक्षित सफर के वाहनों ने उनके व्यापार को एक नई दिशा दी है.

कोरोना संक्रमण के कारण आने जाने के लिए लोग निजी गाड़ियों का उपयोग कर रहे हैं, जिन लोगों के पास गाड़ियां नहीं हैं वो भी कम बजट वाली गाड़ियों को खरीद रहे हैं. इसी के कारण बाजार में कम बजट की गाड़ियों की डिमांड बढ़ गई है. 2 लाख से लेकर 5 लाख तक की छोटी गाड़ियों की डिमांड इन दिनों बाजार में जोरों पर हैं. यही हाल बाइक बाजार का भी है. गाड़ियों का व्यापार करने वालों की मानें तो लॉकडाउन से 20 प्रतिशत व्यापार प्रभावित हुआ है.

अचानक वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी

दो पहिया वाहन के बाजार में भी अचानक वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. साधारण गाड़ियां बाजार में ढूंढने पर भी नहीं मिल रही हैं, हालांकि स्पोर्ट्स बाइक अभी भी ग्राहकों का इंतजार कर रही हैं. इंदौर शहर में रविवार के दिन कार और दोपहिया वाहनों का बाजार लगा करता था इस दिन बड़ी संख्या में लोग सेकंड हैंड गाड़ियों को खरीदने के लिए बाजार में पहुंचकर थे, लेकिन रविवार के लॉकडाउन के चलते व्यापार पर इसका सीधा असर भी पड़ रहा है, क्योंकि दूसरे जिलों के लोग इंदौर नहीं पहुंच पा रहे हैं.

लॉकडाउन के नियमों से परेशान हैं कार व्यापारी

इंदौर में फिलहाल दुकानों को लेफ्ट और राइट के हिसाब से एक दिन छोड़कर खोला जा रहा है. इस वजह से भी व्यापारियों को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है. उपयोगी वाहनों के बाजार में हुई इस वृद्धि को लेकर व्यापारी खुश तो हैं, लेकिन अनलॉक के नियमों के कारण अपने व्यापार को बड़ा भी नहीं पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details