मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी को 22 जून को कोर्ट में पेश करेगी DRI

इंदौर के गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी पर डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) लगातार शिकंजा कस रही है.

Kishore Wadhwani
किशोर वाधवानी

By

Published : Jun 21, 2020, 5:13 PM IST

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गुटखा कारोबारी पर हुई कार्रवाई के बाद अब कई तरह के खुलासे भी हो रहे हैं. गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी की कंपनियों पर लगातार सर्चिंग अभियान जारी है, कई तरह के दस्तावेज भी डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) की टीम को मिले हैं. जिसके चलते अब इनकम टैक्स विभाग गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी पर शिकंजा कस सकती है.

गुटखा कारोबारी के घर छापा

राजस्व खुफिया निदेशालय लगातार गुटखा कारोबारी से पूछताछ कर रही है, इस दौरान कई खुलासे भी हो रहे हैं. गुटखा माफिया किशोर वाधवानी के घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. डीआरआई ने किशोर वाधवानी के सांवेर रोड स्थित फैक्ट्री में भी छापेमारी की है. जहां मिले दस्तावेजों में इंदौर के जिला प्रशासन के कई अधिकारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं.

किशोर वाधवानी की कॉल डिटेल निकाली जा रही है और जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियों को नोटिस भी जारी किया गया है. 22 जून को किशोर वाधवानी को डीआरआई की टीम एक बार फिर कोर्ट में पेश करेगी, जहां 5 दिनों की जांच में क्या सामने आया है, इसका पता चलेगा. इसके बाद तय किया जाएगा कि किशोर वाधवानी ने किस तरह की धोखाधड़ी या टैक्स चोरी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details