मुरैना। चंबल कमिश्नर आशीष सक्सेना के निर्देश के बाद एसडीएम आरएस बाकना के नेतृत्व में स्वास्थ्य कमेटी टीम ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जांच के लिए लगी लाइन को देखकर एसडीएम ने कोरोना के नियमों का पालन कराने को कहा. डॉक्टरों ने एसडीएम को बताया उनके लिए अस्पताल में अलग से शौचालय तक नहीं हैं, जिसकी वजह से उनको काफी परेशानी होती है. इसके बाद एसडीएम मेटरनिटी वार्ड में पहुंचे जहां प्रसूताओं से प्रसव के बदले पैसे लेने की बात पूछी, तो इमलिया गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी बहू गीता का प्रसव 17 नवंबर को हुआ था. सामान्य प्रसव के होने के बाद भी संध्या नाम की नर्स ने 500 रुपए ले लिए. जिसपर SDM ने जमकर फटकार लगाई.
SDM ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,खामियों पर लगाई फटकार - मुरैना न्यूज
चंबल कमिश्नर आशीष सक्सेना के निर्देश के बाद एसडीएम आरएस बाकना के नेतृत्व में स्वास्थ्य कमेटी टीम ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. जहां खामियां मिलने पर मेटरनिटी वार्ड की प्रभारी को जमकर फटकार लगाई.
एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान एसडीएम बार-बार सफाई का ख्याल रखने की सलाह अस्पताल प्रबंधन को दे रहे थे. लेकिन जब एसडीएम सिविल सर्जन और समिति के सदस्य अस्पताल की रसोई में खाने की गुणवत्ता देखने पहुंचे, तो वो खुद इस बात को भूल गए. सभी अधिकारी जूते पहनकर ही अस्पताल की रसोई में घुसे चले गए,जबकि उक्त रसोई में जूते पहनकर नहीं जा सकते. निरक्षण के दौरान एसडीएम को जो कमी दिखाई दी उन कमियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश जिला अस्पताल प्रबंधन को दिए.