मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

50 हजार नकदी से भरा सरदारपुर SDM का बैग हुआ चोरी, इंदौर पुलिस जांच में जुटी - एसडीएम बैग चोरी

इंदौर के सराफा थाना क्षेत्र के सुभाष चौक में निगम की पार्किंग में खड़ी एसडीएम की कार से 50 हजार की नकदी से भरा बैग चोरी हो गया, जिस पर एसडीएम ने थाने में शिकायत दर्ज की है.

SDM bag theft
इंदौर के सराफा थाना क्षेत्र में कार से चोरी

By

Published : Oct 5, 2020, 12:34 AM IST

इंदौर।शहर कोरोना काल के बाद से लगातार शहर में चोरी का अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसी ही एक चोरी का मामला सामने आया है जहां पर निगम पार्किंग में खड़ी एसडीएम की कार से बैग चुरा लिया गया. घटना सराफा थाना क्षेत्र के सुभाष चौक निगम पार्किंग की है, जहां पर धार जिले के सरदारपुर एसडीएम अपनी गाड़ी निगम द्वारा बनाए गए, पार्किंग में पार्क कर, खरीदी करने गए थे. आने के बाद देखा तो की गाड़ी में रखा हुआ बैग गायब मिला.

एसडीएम द्वारा सराफा थाना में जाकर बैग चोरी की शिकायत की गई चोरी गए, बैग में करीब 50 हजार नकदी और जरूरी दस्तावेज थे, जो किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है. सराफा पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज कर बैग चोर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details