इंदौर।ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर लगाए जा रहे तमाम आरोपों को लेकर कांग्रेस भी बीजेपी पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं. मध्य प्रदेश के प्रभारी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पलटवार किया है. मुकुल वासनिक ने उपचुनाव को सिंधिया की राजनीतिक महत्वाकांक्षा का परिणाम बताया है. आज इंदौर एयरपोर्ट पर मुकुल वासनिक ने स्पष्ट किया, कि चुनाव परिणामों के बाद सिंधिया खुद को प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के रूप में देखना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस के 80 फीसदी विधायकों की रायशुमारी कमलनाथ के साथ थी. इसलिए कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया था.
शीर्ष नेतृत्व के रूप में देखना चाहते थे सिंधिया - मुकुल वासनिक जनता के साथ 'गद्दारी'
मुकुल वासनिक ने सिंधिया का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि मतदाता ने कांग्रेस के हक में जनादेश दिया था, लेकिन कुछ लोग व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के कारण बहुत परेशान थे, जिन्होंने ना सिर्फ कांग्रेस से गद्दारी की बल्कि जनादेश के खिलाफ जाकर इस प्रदेश की जनता के साथ भी गद्दारी की है. लेकिन आने वाली 10 तारीख को जब वोटों की गिनती होगी तो ऐसे गद्दारों को उनके कारनामे का जवाब मिल जाएगा.
FIR दर्ज होने के बाद ETV भारत पर बोले आरिफ मसूद, हम आतंकवाद के समर्थक नहीं, जाएंगे कोर्ट
बीजेपी ने इन राज्यों में सरकार गिराने की कोशिश की
कांग्रेस नेता ने कहा कि सत्ता पाने का ऐसा ही प्रयास विभिन्न राज्यों में किया गया. जिसमें मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, गोवा और राजस्थान में भी जनादेश के खिलाफ सरकार गिराने की कोशिश की गई, लेकिन मध्य प्रदेश की जनता यह देख चुकी है, जो गद्दारों के साथ भाजपा को सबक सिखाने जा रहे हैं. इस दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल को देरी से भारत रत्न दिए जाने संबंधी भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के आरोप पर बोले कि जिन दलों ने हमेशा सरदार वल्लभ भाई पटेल का विरोध किया और जो लोग जोड़ने नहीं बल्कि तोड़ने में लगे रहते हैं वह आज सरदार पटेल के हिमायती बन रहे हैं.
गौरतलब है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अप्रैल महीने में ही मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया के स्थान पर मुकुल वासनिक को प्रदेश प्रभारी बनाया था जो अब उप चुनाव में मध्य प्रदेश की विभिन्न विधानसभा सीटों पर प्रचार करने पहुंच रहे हैं.