मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देरी से आए मानसून से बढ़ेगी किसानों की मुश्किल, वैज्ञानिकों ने अभी बुआई नहीं करने की दी सलाह

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून 23 जून तक मालवा में पहुंचेगा, जिसके बाद ही किसान खेतों में बुआई शुरू कर सकते हैं. देरी से आए मानसून के कारण इसका असर सोयाबीन की फसल पर होगा. इस वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है.

देरी से आए मानसून से बढ़ेगी किसानों की मुश्किल

By

Published : Jun 20, 2019, 9:29 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में प्री मानसून की बारिश से एक ओर जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों की चिंता भी बढ़ गयी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून 23 जून तक मालवा में पहुंचेगा, जिसके बाद ही किसान खेतों में बुआई शुरू कर सकते हैं. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि देरी से आए मानसून के कारण इसका असर सोयाबीन की फसल पर भी होगा.

देरी से आए मानसून से बढ़ेगी किसानों की मुश्किल

⦁ मध्यप्रदेश के मालवा और निमाड़ में सोयाबीन की अधिक पैदावार की जाती है.
⦁ प्री-मानसून की बारिश के बाद किसानों ने खेत में बुआई की तैयारी शुरू कर दी है.
⦁ मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अभी धरती की गर्मी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है, इसलिए किसानों को खेतों में बीज नहीं बोना चाहिए.
⦁ प्री मानसून की बारिश को देखते हुए वैज्ञानिकों का दावा है कि ऐसे समय में खेती करने से बीज को नुकसान पहुंचेगा.
⦁ वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि मानसून में लगातार हो रही देरी से फसलों को नुकसान होगा और इस बार फसल भी कम होगी.
⦁ अगर समय रहते मानसून नहीं आता है, तो सोयाबीन और तिलहन की खेती पर इसका बुरा असर पड़ेगा.
⦁ मौसम विभाग ने फिलहाल किसानों को बुआई नहीं करने की सलाह दी है.
⦁ बता दें कि सरकार द्वारा किसानों की आय को दोगुना कर अर्थव्यवस्था में तेजी लाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कम बारिश से सरकार की इस योजना पर भी सीधा असर पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details