इंदौर। वर्ष 2011 में 10 और 11 फरवरी को प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल ने एमपी कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. उस परीक्षा में फर्जीवाड़े का आरोप कृषि विद्यालय के छात्र, छात्राओं ने लगाए. आरोपों की लिखित शिकायत लेकर विद्यार्थियों का एक बड़ा समूह इंदौर के डीआईजी कार्यालय पहुंचा. कार्यालय में मौजूद एसपी को विद्यार्थियों ने ज्ञापन दिया. ज्ञापन देते हुए विद्यार्थियों ने फर्जीवाड़े में जांच करने की मांग भी की.
- परीक्षा में गड़बड़ी के लगाए आरोप
छात्र, छात्राओं का आरोप है कि जिस तरह से व्यापम में बड़ी तरीके से धांधली कर बड़ा घोटाला किया गया है. उसी तरह का घोटाला इस परीक्षा में भी किया गया है. इस पूरे मामले में जांच होगी तो पूरा घोटाला सामने आ जाएगा. इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच होने की मांग छात्र-छात्राओं ने की है. छात्र-छात्राओं ने कहा कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा ली गई परीक्षा की आंसर शीट अपलोड की गई, जिसमें पास हुए छात्रों के सामने आने के बाद शंका हुई है.