इंदौर। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन ने फिर से इंदौर लोकसभा सीट से सुमित्रा महाजन को चुनौती देने का फैसला किया है. उनका कहना है कि अगर इंदौर सीट से सुमित्रा महाजन को फिर से टिकट दिया जाता है तो वह उनके खिलाफ चुनावी मैदान में उतर जाएंगे.
इंदौर: कवि सत्यनारायण सत्तन ने भरी हुंकार, कहा- ताई को टिकट मिला तो उनके खिलाफ लड़ूंगा चुनाव - लोकसभा सीट
बीजेपी के वरिष्ठ नेता कवि सत्यनारायण सत्तन ने कहा है कि अगर इंदौर से फिर सुमित्रा ताई को टिकट मिलता है तो वो भी चुनावी मैदान में कूद जाएंगे.
![इंदौर: कवि सत्यनारायण सत्तन ने भरी हुंकार, कहा- ताई को टिकट मिला तो उनके खिलाफ लड़ूंगा चुनाव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2556902-612-f3c411b2-4de1-4334-ae27-87c576a56bd8.jpg)
दरअसल, इंदौर लोकसभा सीट से सुमित्रा महाजन की लगातार दावेदारी से सत्यनारायण सत्तन नाराज हैं. इस नाराजगी को दूर करने के लिए सोमवार को सुमित्रा महाजन उनके घर भी पहुंची थीं. हालांकि उनके बीच टिकट को लेकर कोई बात नहीं हुई थी. वहीं आज सत्तन ने कहा कि सुमित्रा महाजन से चर्चा के बावजूद भी वह अपने पुराने वक्तव्य पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि प्रवीण तोगड़िया, हाजी मस्तान और अरुण गवली की पार्टी भी उन्हें चुनाव लड़ाने की पेशकश कर रही है. लेकिन, वह भाजपा से ही चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं.
उन्होंने कहा कि अगर सुमित्रा महाजन चुनाव लड़ती हैं तो वह भी चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. उन्होंने कहा सुमित्रा महाजन के अलावा इंदौर से कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़ और उषा ठाकुर भी चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन ताई न जाने क्यों इंदौर लोकसभा सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं. लिहाजा, अब वो सुमित्रा महाजन के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने के लिए मजबूर हैं.