इंदौर। आईपीएल मैचों को लेकर इंदौर शहर में सट्टेबाजों की गतिविधियां जोरों पर चल रही हैं. आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार देर रात भंवरकुआ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कुछ लोगों द्वारा आईपीएल पर सट्टा लगाया जा रहा है. पुलिस ने एक घर पर दबिश देते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया. उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ ही बड़ी मात्रा में सट्टे के हिसाब-किताब की पर्चियां बरामद की गई हैं.
लखनऊ और हैदराबाद के मैच पर सट्टा :भंवरकुआं पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भंवरकुआं थाना क्षेत्र के संत नगर में एक मकान पर दबिश दी. इस दौरान वहां पर अजीत सिंह उर्फ गोलू और जगजीत सिंह उर्फ विक्की ऑनलाइन आईपीएल का सट्टा संचालित कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन, एक एलईडी टीवी और तकरीबन साढ़े तीन लाख रुपये नगद व करोड़ों रुपए का सट्टे का हिसाब-किताब बरामद किया है. आरोपियों द्वारा आईपीएल में लखनऊ और हैदराबाद के मैच पर सट्टा खिलाया जा रहा था. इंदौर क्राइम ब्रांच और भंवरकुआं पुलिस को सूचना मिली और इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया.