मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में आईपीएल मैचों पर खिला रहे थे सट्टा, दो लोगों को दबोचा, पूरा नेटवर्क सर्च कर रही पुलिस - सट्टेबाजों का गढ़ है इंदौर

इंदौर में सट्टेबाजी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने विशेष टीमें गठित की हैं. इन्हीं में एक टीम ने आईपीएल के मैचों पर सट्टा खिलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है. पिछले सप्ताह ही इंदौर से 60 किमी दूर बड़वाह में सट्टेबाजी का बड़ा गिरोह गिरफ्तार किया गया था. (Satta on IPL matches) ( Two people arrest in Satta)

Satta on IPL matches
इंदौर में आईपीएल मैचों पर खिला रहे थे सट्टा

By

Published : Apr 5, 2022, 4:59 PM IST

इंदौर। आईपीएल मैचों को लेकर इंदौर शहर में सट्टेबाजों की गतिविधियां जोरों पर चल रही हैं. आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार देर रात भंवरकुआ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कुछ लोगों द्वारा आईपीएल पर सट्टा लगाया जा रहा है. पुलिस ने एक घर पर दबिश देते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया. उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ ही बड़ी मात्रा में सट्टे के हिसाब-किताब की पर्चियां बरामद की गई हैं.

लखनऊ और हैदराबाद के मैच पर सट्टा :भंवरकुआं पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भंवरकुआं थाना क्षेत्र के संत नगर में एक मकान पर दबिश दी. इस दौरान वहां पर अजीत सिंह उर्फ गोलू और जगजीत सिंह उर्फ विक्की ऑनलाइन आईपीएल का सट्टा संचालित कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन, एक एलईडी टीवी और तकरीबन साढ़े तीन लाख रुपये नगद व करोड़ों रुपए का सट्टे का हिसाब-किताब बरामद किया है. आरोपियों द्वारा आईपीएल में लखनऊ और हैदराबाद के मैच पर सट्टा खिलाया जा रहा था. इंदौर क्राइम ब्रांच और भंवरकुआं पुलिस को सूचना मिली और इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

सनसनी : बैतूल में पहाड़ पर फांसी से लटके मिले युवक-युवती के शव, शिनाख्त नहीं हो सकी

सट्टेबाजों का गढ़ है इंदौर :सट्टा खिला रहे लोगों से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ ही अन्य सामान बरामद कर लिया गया है. आरोपियों से ऑनलाइन सट्टे के बारे में पूछताछ की जा रही है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं. आने वाले दिनों में बड़े खुलासे की बात पुलिस ने कही है. आईपीएल मैचों पर लगने वाले सट्टे को लेकर पुलिस ने एक अलग टीम गठित की है, जो सूचना मिलने के बाद छापे की कार्रवाई करती है. बता दें कि इंदौर आईपीएल मैचों के सट्टे का गढ़ रहा है. (Satta on IPL matches) ( Two people arrest in Satta)

ABOUT THE AUTHOR

...view details