इंदौर। जिले की देपालपुर तहसील के जमगोदा गांव के सरपंच ने दंबगई दिखाते हुए 15 किसानों के खेत जाने का रास्ता खोद दिया. जिससे आक्रोशित किसानों ने सरपंच के खिलाफ तहसीलदार को शिकायत दर्ज कराई, वहीं मौके पर तहसीलदार के साथ थाना प्रभारी और पुलिस बल पहुंचा, तहसीलदार ने पंचनामा बनाकर किसानों को उचित कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया है.
खेत का रास्ता खुलवाए प्रशासन
दरअसल, जमगोदा गांव के सरपंच कैलाश तंवर ने लोगों के खेत पर जाने वाले रास्ते का गड्डा खोद कर बंद कर दिया. गांव के ही कुछ पीड़ित किसानों ने इस बात की शिकायत तहसीलदार बजरंग बहादुर से की. शिकायतकर्ता किसान दशरथ, राधेश्याम जगदीश, और घनश्याम ने बताया - 'सरपंच ने दबंगई और गुंडागर्दी से हमारे खेत में जाने का रास्ता रोक दिया. उन्होंने रास्ते पर बड़ी नाली खोद दी. नतीजतन गांव के 15 से ज्यादा किसानों का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है. कुछ ही दिनों में बारिश होने वाली है हमें सोयाबीन की फसल के लिए खेत तैयार करना है लेकिन रास्ता बंद होने से हम ट्रैक्टर और दूसरे कृषि के सामान नहीं ले जा पा रहे है.'