इंदौर। शहर के कनाड़िया थाना क्षेत्र के बंगाली चौराहे पर स्थित साड़ी की दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना जैसे ही दुकान के आस-पास के लोगों को तो लोगों ने तत्काल सबसे साथ मिलकर आग को बुझाया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.
साड़ी दुकान में लगी आग, स्थानीय रहवासी और ट्रैफिक पुलिस ने पाया काबू
इंदौर के बंगाली चौराहे पर एक साड़ी की दुकान में आग लग गई. जिसके बाद दमकल की टीम के पहुंचने से पहले ही आस पास मौजूद लोगों ने और ट्रैफिक जवानों ने आग पर काबू पा लिया.
साड़ी दुकान में लगी आग
बता दे कि छोटी दीवाली के मौके पर शहर में जमकर आतिशबाजी की गयी. इसी आतिशबाजी में पटाखे की चिंगारी से साड़ी की दुकान में आग लग गई. आग लगने के कारण दुकान में मौजूद साड़ी जलकर खाक हो गई. किसी प्रकार का हादसा होने से पहले ही रहवासियो और ट्रैफिक संभाल रहे जवानों ने आग पर काबू पा लिया.
हालांकि रहवासियों ने फायर ब्रिगेड को सुचना दे दी थी. पर दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही आसपास मौजूद और ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने ही आग पर काबू पा लिया.