इंदौर। शहर के विभिन्न महाविद्यालयों में ऑफलाइन परीक्षाओं का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर छात्र परीक्षा देने के लिए पहुंचे, लेकिन शहर के क्रिश्चियन कॉलेज पर छात्रों को प्रवेश नहीं दिए जाने से विवाद हो गया क्योंकि (Controversy with students during film shooting in college) वहां फिल्म फिल्म लुका-छिपी-2 की शूटिंग (sara ali khan film shooting in indore) चल रही थी और शूटिंग वाले छात्रों को अंदर जाने से रोक रहे थे, इसलिए विवाद हुआ.
खजराना गणेश मंदिर पहुंचीं सारा अली खान, पूजा-पाठ के बाद पुजारी के साथ ली सेल्फी
शूटिंग के दौरान परीक्षार्थी परेशान
कई दिनों से फिल्म लुका-छिपी टू की शूटिंग चल रही है, जिसमें फिल्म अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान शूट कर रहे हैं, आज ये शूटिंग शहर के क्रिश्चियन कॉलेज में चल रही थी, जहां छात्रों की परीक्षा भी आयोजित होनी थी. शूटिंग के कारण कॉलेज की परीक्षाएं प्रभावित हो गईं. परीक्षा देने पहुंचे छात्रों और फिल्म शूटिंग के क्रू मेंबर्स के बीच जमकर विवाद हुआ. शूटिंग के कारण परीक्षा देने आए छात्रों को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया गया, जिससे हंगामे की स्थिति बन गयी. विवाद के चलते परीक्षार्थियों को कुछ मिनट पहले ही प्रवेश दिया गया. जिससे सारी व्यवस्था गड़बड़ा गई और बच्चे परेशान होते रहे. सवाल ये उठाया है कि परीक्षा वाले दिन कॉलेज में शूटिंग की परमिशन क्यों दी गई.