Saphala Ekadashi 2024।नए साल की शुरुआत हो चुकी है. नए साल में सबसे पहली एकादशी सफला एकादशी आ रही है. जो की 7 जनवरी को है. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि शास्त्रों में ऐसा उल्लेख है कि सफला एकादशी के दिन जो भी व्रत करता है. विधि विधान से श्री हरि के पूजा पाठ करता है, उसके सारे बिगड़े कार्य बन जाते हैं.
सफला एकादशी कब ?: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि सफला एकादशी 7 जनवरी दिन रविवार को पड़ रही है. इस दिन व्रत करने का विधान है, सफला एकादशी मौजूदा साल की पहली एकादशी है. एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. भगवान विष्णु की उपासना की जाती है. जिन्हें जगत का पालन हार मान जाता है. ऐसा माना जाता है की एकादशी के दिन अगर भगवान विष्णु की पूजा उपवास किया जाए तो समस्त दोष, दुख, दरिद्रता से मुक्ति मिलती है. भाग्य साथ देता है और धन वैभव सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
सफला एकादशी में ऐसे करें पूजा: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं की सफला एकादशी के दिन अगर कोई व्रत करता है. पूजा पाठ करना चाहता है तो सर्वप्रथम प्रातः काल भोर में स्नान करें. व्रत करने का संकल्प करे और विधि विधान से भगवान की पूजा अर्चना करे. उन्हें जो भी अर्पित कर सकते हैं, अर्पित करें.